माले ने हूल दिवस के मौके पर किया शहीद वीर सिद्धू कान्हू को याद, दी श्रद्धांजली
गिरिडीह। हुल दिवस के मौके पर माले के द्वारा शास्त्री नगर में आयोजित कार्यक्रम में वीर शहीद सिद्धू कान्हू चाँद भैरव, फूलो झानो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा, मो. चांद सहित अन्य नेताओं ने कहा कि आज के ही दिन 1855 में वीर शहीद सिद्धू कान्हू चाँद भैरव, फूलो झानो के नेतृत्व में अंग्रेजो के विरुद्ध क्रांति की शुरुवात हुई थी। कहा कि हम इतिहास में पढ़ते है की पहली स्वतंत्रा संग्राम 1857 में हुई। जो सही नही है, बल्कि इतिहास में इस क्रांति का नाम होना चाहिए। कहा कि आदिवासियों मूलवासियों के संघर्ष की कहानी आज मूलवासी और भारतवासी लगभग भूलते जा रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इन तमाम योद्धाओं के कहानी को किताबों में पाठ्यक्रम में लाना चाहिए।
Please follow and like us: