LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पूर्णानगर में हुई माले की बैठक, कई लोग माले में हुए शामिल

  • गरीबों की जमीन पर हो रहे कब्जे के खिलाफ होगा आंदोलन : राजेश सिन्हा

गिरिडीह। सदर प्रखंड के पूर्णानगर में गुरुवार को माले की एक बैठक हुई। बैठक में गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के अलावे श्रीरामपुर के सचिव सनातन साहू, माले नेता सोनू रवानी, राजू सिंह, मुन्ना साव, मजबुल मलिक, गिरिडीह टाउन के माले नेता उज्ज्वल साव उपस्थित हुए। बैठक के दौरान कई स्थानीय लोगों ने माले की सदस्यता ग्रहण की। बैठक के दौरान स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्णा नगर, जसपुर व श्रीरामपुर पंचायत सहित आस पास के गांवों में बड़े पैमाने पर जमीन की लूट जारी है।

बैठक के दौरान माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि भुक्तभोगी चंद्रमोहन राम की जमीन पर कुछ लोगों ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है। प्रशासन को आवेदन देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है। कहा कि राजनीतिक पार्टी सिर्फ चुनाव तक ही जनता के साथ खड़ा रहते है। ऐसे में जनता को समझने की जरूरत है। कहा कि माले इस पर लिखित रूप पर उच्च अधिकारी को ओर लोकल जनप्रतिनिधि को लिखित आवेदन देगा माले, जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो माले जनता को लेकर आंदोलन करेगा। गलत कार्य करने वालों को खदेड़ने का काम किया जायेगा।
बैठक बबलू राम, गौरी शंकर राम, नीतू राम, मिथुन राम, खोशन पंडित, ओमी लाल राम आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons