LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

माले नेताओं ने वार्ड 32 का किया भ्रमण, लोगों की समस्याओं से हुए अवगत

  • पानी सहित अन्य समस्याओं को लेकर उपायुक्त को देंगे आवेदन

गिरिडीह। माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा और नौशाद अहमद चांद की अगुवाई में माले कार्यकर्ता शनिवार को वार्ड नंबर 32 में भ्रमण किया। क्षेत्र भ्रमण के पता चला की वार्ड 32 सहित आस पास के कई वार्ड में पानी की घोर किल्लत है। बरवाडीह सीसीएल गेट, गाजी नगर, पहाड़ी डीह, कर्बला मैदान, बाल्टी कारखाना, अंबाटांड़, कमालजोर, झगरी, भूतबंगला आदि में पानी का घोर कमी है। जिसके कारण लोगों को काफी फजिहत का सामना करना पड़ रहा है।

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि नगर निगम के पास यदि 100 टैंकर भी हो जाय और दो सौ स्टाफ भी हो जाय तो भी पानी सुविधा को वे सही तरीके से बहाल नही कर सकते है। क्योंकि पूरा सिस्टम फेल है और पूरे सिस्टम को सुधारने के लिए उपायुक्त को खुद मोनेट्रिंग करना होगा। तभी व्यवस्था में सुधार हो सकता है और जनता को राहत मिल सकता है। वहीं माले नेता नौशाद अहमद चांद ने कहा की शहरी इलाके में पानी की घोर कमी है जनता जाग जाए और नगरनिगम और वर्तमान सरकार का विरोध करें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons