जनसमस्याओं को लेकर माले नेताओं ने किया गिरिडीह के धनवार में नगर पंचायत का घेराव
गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार में जनसमस्याओं और नौलखा डैम के क्षतिग्रस्त होने को लेकर मंगलवार को भाकपा माले ने नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान घेराव कार्यक्रम में माले नेता विनय सोंथालिया, पंकज यादव, नीतेश कुमार, विनोद मोदी, विकास सोनार, मनोज दास, मनीष तूरी, विकास राम, बुंदलाल राय, यशोदा देवी समेत कई नेता और कार्यकर्ता घेराव में शामिल हुए थे। घेराव कार्यक्रम में शामिल माले नेताओं ने कहा कि नौलखा डैम के टूटने का कारण सिर्फ ठेकेदार की लापरवाही है। और इस डैम के टुूटने किसानों को काफी बड़ा नुकसान हुआ है। पूरा फसल चाौपट हो चुका है। जबकि पेयजलपूर्ति भी प्रभावित हुई है। घेराव कार्यक्रम को लेकर माले नेताओं ने कहा कि दुर्गा पुजा का पर्व आने वाला हैं और अभी तक नगर पंचायत की और से कोई तैयारी शुरु नहीं किया गया। ना तो जर्जर सड़को के हालात को बेहतर किया गया। और ना ही त्योहारों को देखते हुए चाौक-चोराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए है।




