सीसीएल क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या सहित विभिन्न मांगों को लेकर जीएम से मिले माले नेता
- नौ सूत्री मांगो को लेकर सोंपा ज्ञापन, दस दिनों में मांगे पूरी नही होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
गिरिडीह। भाकपा माले तथा झारखंड जनरल मजदूर यूनियन के बैनर तले माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सीसीएल के आसपास के इलाके में व्याप्त जल संकट सहित अन्य सवालों को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम की अगुवाई भाकपा माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा, माले नेत्री प्रीति भास्कर कर रहे थे। इस दौरान सीसीएल महाप्रबंधक बासब चौधरी के साथ यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता करते हुए सभी नौ बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
मौके पर माले नेताओं ने कहा कि, वर्तमान समय में सीसीएल क्षेत्र गंभीर पानी संकट को झेल रहा है, लेकिन इसे लेकर तय जिम्मेदारियों के बावजूद सीसीएल की ओर से लापरवाही बरती जा रही है। जिससे लोग काफी परेशान हैं, लेकिन कोई उनका साथ देने वाला नही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, यदि सप्ताह-दस दिनों के अंदर उनकी मांगों पर कोई सार्थक पहल नहीं की गई तो गांव-गांव से लोगों को संगठित कर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।
मौके पर मनोज कुमार यादव, रंजीत यादव, गोविंद यादव, मोहन दास, उज्ज्वल साव, ताज हसन, कन्हैया सिंह, अर्जुन राना, निशांत भास्कर, पप्पू दास, प्रदीप राम, कमरुद्दीन अंसारी, प्रदीप यादव, मनोज दास, छोटू दास, टुनटुन दास, मुन्ना दास, बिरजू दास, नीमा दास, मंटू दास, गोपाल दास, मो0 एकराम, बिट्टू खान, लखन दास, सरफराज समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।