LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

ढिबरा मजदूरों और महिलाओं पर पुलिस ज्यादती को लेकर कोडरमा एसपी से मिले माले नेता

गिरिडीह और कोडरमा जिले के हजारों गरीबों के इस सवाल पर पार्टी गंभीर राजकुमार यादव

गरीबों की रोजी रोटी पर रोक लगाने की हुई कोशीश तो सड़क पर उतरेगा माले

गिरिडीह। भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव की अगुवाई में माले एक टीम मंगलवार को कोडरमा एसपी कुमार गौरव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बीती रात ढाब गांव में स्थानीय पुलिस के द्वारा गरीब ढिबरा मजदूरों तथा महिलाओं के ऊपर अवैध ढिबरा उत्खनन रोकने के नाम पर की गई ज्यादती की शिकायत करते हुए उनसे तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग की। माले की टीम में श्री यादव के अलावा राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादवए गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हाए इंकलाबी नौजवान सभा नेता मोण् असगर अलीए धीरज यादव आदि शामिल थे।

माले की ओर से ढिबरा पर जीवन बसर करने वाले गरीब मजदूरों की वस्तुस्थिति से एसपी को अवगत कराते हुए कहा किए यह स्थानीय हजारों लोगों की रोजी.रोटी से जुड़ा हुआ मामला है। स्थानीय पुलिस इस सच्चाई को समझे बगैर गरीब मजदूरों को परेशान कर रही है। इसी क्रम में बीती रात ढाब गांव में एक खाली ट्रैक्टर को जप्त कर उसके मालिक को गिरफ्तार किया गया। इसी दौरान गांव की कई महिलाओं को भी पुलिस ने अपराधियों की तरह दुर्व्यवहार और भयभीत करने का काम किया।

एसपी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री यादव ने कहा किए गिरिडीह तथा कोडरमा जिले के हजारों गरीबों की रोजी रोटी से जुड़े हुए इस मामले पर माले ने हमेशा ही संघर्ष किया है और हम अब भी इसे गंभीरता से उठाएगी। शीघ्र ही पार्टी का एक शिष्टमंडल इस सवाल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेगा। उन्होंने यह भी कहा किए यदि गरीबों के लिए रोजगार की कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना उनकी रोजी रोटी पर रोक लगाने की कोशिश हुई तो रोजगार दो आंदोलन के तहत हजारों लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।

इधर कोडरमा एसपी ने पूर्व विधायक की बातों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons