शहर में व्याप्त पानी व सफाई की समस्या को लेकर नगर उपआयुक्त से मिले माले नेता
- समस्याओं से कराया अवगत, पेयजलापूर्ति बहाल करने की की मांग
गिरिडीह। नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डाे की समस्याओं को लेकर माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में पल्लू सिन्हा, नवल किशोर प्रसाद, साजन इफ्तेखार, मो0 एकराम, कोलडीहा के सदर बिट्टू खान, मो फैजान सहित अन्य लोग गुरुवार को उपनगर आयुक्त से मुलाकात की और समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा कहा कि शहरी क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। शास्त्रीनगर में पिछले दस सालों से नाली खुला हुआ है, जिसके कारण छोटे बड़े जानवर नाले में घुस जाते है। कहा कि नाली की सफाई नही होने के कारण बरसात के दिनों नाली का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है। कहा कि कई वार्ड में आज भी पानी की समस्या बनी हुई है। इस क्रम मेें उपनगर आयुक्त ने समस्याओं से अवगत होने के बाद सीटी मेनेजर मंजुर आलम तत्काल जांच कर समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया।