माले कार्यकर्ताओं ने बीडीओ के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च
- माले नेता उस्मान अंसारी को झुठे मुकदमे में फंसाने का लगाया आरोप
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड में भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने देवरी के जिला कमिटी माले सदस्य उस्मान अंसारी को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने के विरोध में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने गांधी मैदान से होते हुए तिसरी चौक तक प्रशासन हाय हाय, देवरी बीडीओ होश में आओ के नारे लगाते हुए प्रतिवाद मार्च किया।
मौके पर माले के प्रखंड प्रभारी सचिव मुन्ना राणा ने कहा कि देवरी बीडीओ माले के जिला कमिटी सदस्य उस्मान अंसारी पर झूठा मुकदमा कर जेल भेज दिया। जिसका विरोध जिला के तमाम माले कार्यकर्ता कर रहे है। कहा कि उस्मान अंसारी एक ईमानदार नेता है जब भी किसी के उपर अन्याय हुआ उसका विरोध खुल कर करते है। इसलिए देवरी बीडीओ ने उन्हें झूठे मुकदमे फंसाया है। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह करते हुए कहा कि देवरी बीडीओ को अविलंब बर्खास्त करें अन्यथा पूरे जिला के तमाम भाकपा कार्यकर्ता जोरदार आंदोलन के लिए बाध्य होगे।
मौके पर माले नेता मंटू शर्मा, सिकंदर राम, ब्रहमदेव यादव, नरेश यादव, मुन्ना गुप्ता आदि माले कार्यकर्ता मौजूद थे।