LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

महाशिवरात्रि को लेकर सजने लगे शिवालय, शनिवार को निकलेगी बाबा भोले की बारात

दुखहरणनाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ेगी भक्तों की भीड़

नहाय खाय के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की तैयारी में जूटे भक्त

गिरिडीह। महाशिवरात्रि को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विभिन्न शिवालयों में जोर शोर से तैयारी चल रही है। शनिवार को महाशिवरात्रि होने के कारण एक ओर जहां शिवालयों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर शनिवार की शाम को निकलने वाली भगवान शंकर की बारात को लेकर बाबा दुखहरण नाथ मंदिर, बरगंडा स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर, सिहोडीह स्थित बिजुल मंदिर, महादेव मंदिर, कचहरी चौक स्थित शिव महावीर मंदिर, मकतपुर स्थित पंचमंदिर, बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर, बरवाडीह स्थित शिव मंदिर, पुलिस लाईन शिव मंदिर सहित विभिन्न शिव मंदिरों में तैयारी की जा रही है। इस क्रम में शिववालयों में आकर्षक लाइट लगाने के साथ साथ तौरण द्वार भी बनाए जा रहे है।

इस दौरान भक्तों ने शुक्रवार को पूजा की शुरुआत नहाए खाए के साथ कर दी है। वहीं शनिवार को भक्त उपवास रखकर दिन भर बाबा की पूजा में लीन रहेंगे। जबकि रात्रि में भगवान शिव की बारात निकलने के साथ ही विवाह कार्यक्रम होगा। जो रविवार को जलाभिषेक के साथ संपन्न होगा। शिवरात्रि को लेकर फलों के साथ ही पूजा अर्चना में अर्पित होने वाले समानों की खरीदारी में भक्तो की भीड़ बाजार में उमड़ी हुई है।

बाबा पवित्री नाथ और राजेंद्र पाठक ने बताया कि फाल्गुन चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव ने बैरागी छोड़कर माता पार्वती के संग विवाह करके गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था। इसी वजह से हर वर्ष फाल्गुन चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की खुशी में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। कहा कि इस दिन जो भक्त सच्चे मन से उपवास रखकर बाबा भोलेनाथ पर बेलपत्र, पंचामृत, फुल, अक्षत, भांग से बाबा की पूजा अर्चना करते हैं, उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।

इधर मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर उसरी नदी के तट पर स्थित बाबा दुखहरणनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर उमड़ने वाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए व्यापक इंतेजाम किए जा रहे है। वहीं न्यू पुलिस लाइन और पुराने पुलिस लाइन में होने वाले शिवरात्रि को लेकर तैयारी जोर शोर से जारी है। पुलिस मेंस एसोसिशन के अधिकारियों के देखरेख में शिवलिंग को मालाओं से सजाया जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons