बगोदर में एयर टैंक ब्लास्ट होने से मैकेनिक की मौत
- तेज आवाज के साथ एयर टैंक किया था ब्लास्ट, करीब 40 से 50 फीट उड़ा मैकेनिक
गिरिडीह। पसीने से तर बतर करने वाली इस भीषण गर्मी से लोगों की जान सांसत में है। वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी के कारण अब मशीन भी जानलेवा साबित हो रही है। बुधवार को जिले के बगोदर के घाघरा गांव के पास इस भीषण गर्मी का साइड इफेक्ट देखने को मिला। जहां एक पंचर बनाने के क्रम में एयर टैंक फटने से मैकेनिक करीब 40 से 50 फिट हवा में उड़ गया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम मोहित महतो है औा पंचर बनाने का काम करता था। इस घटना को वहा मौजूद जितने लोगो ने देखा, वो भी मोहित के शव को हवा में उड़ते देख हक्का बक्का रह गए। वहां मौजूद लोगो इस घटना को देख कर इतने अचंबित हुए की सुधबुध खो बैठे।

जानकारी के अनुसार मोहित बगोदर के इसी घाघरा गांव का रहने वाला है और गांव के मोड में डुमरी और बगोदर नेशनल हाईवे के सड़क किनारे पंचर दुकान चलाता है। बुधवार की सुबह मृतक मोहित किसी गाड़ी चालक का पंचर टायर बनाने के बाद उसमे हवा डाल रहा था। इसी क्रम में एयर टैंक ब्लास्ट कर गया और एयर टैंक के साथ मैकेनिक मेाहित भी करीब 40 से 50 फीट हवा में उछल गया। ज बवह नीचे गिरा तो उसके बॉडी के परखच्चे उड़ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।