LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँचीराज्य

डुमरी उपचुनाव : कंट्रोल रूम से रखी जा रही है नजर

  • 11 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से हुआ 27.56 प्रतिशत मतदान

गिरिडीह। डुमरी में अब तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। 11 बजे तक करीब 27.56 प्रतिशत वोट डाले जा चुके है। इधर डुमरी अनुमंडल कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। एसडीओ व चुनाव कार्य में लगे अन्य अधिकारी और कर्मचारी पूरे विधानसभा क्षेत्र की पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डुमरी एसडीओ शहजाद परवेज़ खुद कंट्रोल रूम में बैठे हैं और आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर प्रशासन की पैनी निगाह है। सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम हैं। ना सिर्फ मतदानकर्मी, बल्कि वोटर्स की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। लोग निर्भीक होकर मतदान करें और इस बार का नारा 80 प्रतिशत से अधिक के मतदान को सच साबित करें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons