मायुमं प्रदेश में गर्मी को देखते हुए मॉनसून तक आनंद सबके तहत कार्यक्रम चलाएगा
- मानव और पशु पक्षियों के लिए जल उपलब्ध कराना प्राथमिकता: नेहा
कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच ने भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल धनबाद ने सभी जिले की शाखाओं को आनंद सबके लिए के तहत सेवा का विस्तार देते हुए पूरी गर्मी से मॉनसून के आने तक पेयजल उपलबध कराने ओर अमृतधारा योजना को गति देने की बात कही है। इसी को लेकर प्रेरणा शाखा ने आनंद सबके तहत कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को बच्चों के बीच शीतल पेय, पेंसिंल बॉक्स, टॉफी समेत अन्य सामग्रियों का वितरण किया। सामान पाकर बच्चों के चेहरे चमक उठे।
इस मौके पर प्रेरणा शाखा सचिव नेहा हिसारिया ने कहा कि मानव के साथ-साथ पशु-पक्षियों को जल उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। शाखा ने अमृतधारा योजना के तहत तीन अस्थाई प्याऊ केंद्र की शुरुआत की है। इसके अलावा एक मई को मजदूर दिवस पर मजदूरों के बीच सत्तू एवं सामाग्रियों का वितरण तथा तीन मई को अक्षय तृतीया पर शरबत का वितरण किया जाएगा।
पूर्व अध्यक्ष प्रीति केड़िया और पीडी रश्मि गुटगुटिया ने कहा कि आनंद सबके तहत को लेकर सड़कों पर विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करनेवाले सुरक्षार्किमयों के बीच शीतल पेय का भी वितरण किया जाएगा। वहीं पक्षियों के लिए भी छतों पर पानी के सिकोरे रखे गए हैं। मौके पर कृत्तिका मोदी, श्वेता अग्रवाल, ज्योति शेखावत, रश्मि केड़िया, प्रीति गुटगुटिया मौजूद थी।