कॉलेज मोड़ पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ स्थानीय दुकानदारों व लोगों ने खोला मोर्चा
- माले नेता व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर हालात से कराया अवगत
- असामाजिक तत्वों पर रोक तथा वहां से शराब दुकान को की हटाने की मांग
गिरिडीह। गिरिडीह कॉलेज मोड़ पर आये दिन असामाजिक तत्वों के लगातार बढ़ रहे तांडव के खिलाफ़ मंगलवार को स्थानीय दुकनादारों व लोगों ने माले नेताओं सहित स्थानीय प्रतिनिधियों की अगुवाई में एक बैठक की। बैठक के माध्यम से लोगों ने पुलिस से ऐसे अवांछित तत्वों पर कड़ी कार्रवाई तथा शराब दुकान को वहां से हटाने की मांग की।
बताया जाता है कि दुकानदारों तथा कई स्थानीय लोगों की शिकायत पर मंगलवार को माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा, स्थानीय वार्ड पार्षद अशोक राम, पूर्व मुखिया संजय यादव, समाजसेवी गोविंद तुरी, अखिलेश राज सहित कई अन्य कॉलेज मोड़ स्थित मंदिर के प्रांगण पहुंचे और लोगों के साथ बैठक की। बैठक में स्थानीय लोगों से पूरी वस्तु स्थिति की जानकारी लेने के बाद कहा कि, कुछ लोगों के द्वारा प्रतिदिन शराब पीकर यहां उत्पात मचाकर माहौल खराब किया जाता है। यहीं नहीं दुकानदारों से रंगदारी पूर्वक सामान लेकर पैसे नहीं देने जैसी घटनाएं आए दिन हो रही है। अगर इस पर रोक नहीं लगी तो लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।
माले नेता ने पुलिस प्रशासन को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, सामने कुछ कदम पर ही पुलिस सहायता केंद्र है और इस रंगदारी की घटना को लेकर मुफ्फसिल थाने में शिकायत भी दर्ज की गई है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे दुकानदारों में दहशत है। कहा कि, यदि कॉलेज मोड़ पर शराबियों का तांडव नहीं रुका और शराब की दुकान वहां नहीं हटाई गई तो स्थानीय लोगों को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।