LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

शराब माफिया शराब तस्करी का अपना रहे नये नये तरीके

  • दूध वैन में छिपाकर तस्करी के लिए ले जा रहे बड़े पैमाने पर शराब को किया जप्त

गिरिडीह। शराब माफिया शराब तस्करी करने के लिए आए दिन नई नई तरकीब अपना रहे है। इस बार पुलिस ने शराब तस्करी का एकदम नया अंदाज अपनाते हुए दुध वैन में शराब लोड कर ले जा रहे शराब तस्कर को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। गुरुवार को अहिल्यापुर पुलिस को सूचना मिली कि ब्लू रंग के दूध वैन में शराब लोड कर तस्करी किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरिडीह-जामताड़ा रोड में छापेमारी की और ब्लू रंग के दूध वैन को जब्त कर जांच किया। इस दौरान छापेमारी में सुधा दूध कंपनी के कैरेट से लोड वैन में अवैध शराब का स्टॉक बरामद हुआ।

इस दौरान वैन चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो वह कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिया। दूध वैन चालक बबलू सिंह बिहार के बेगूसराय जिला का रहने वाला बताया जा रहा है। इस क्रम में सुधा दूध के कैरेट से लोड वैन में अलग-अलग कार्टून में शराब से भरे बोतल बरामद किए गए। शराब के बोतलों से भरे कार्टून को दूध के कैरेट से छिपाकर रखा गया था। कैरेट के पीछे सारे कार्टून को छिपाया गया था। जिसमें मैकडेवेल, रॉयल प्लेयर ब्रांडेड कंपनी के शराब भरे थे। फिलहाल दूध वैन से जब्त शराब के बोतल असली है या नकली। इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons