लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह जागृति ने किया पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
- कई स्कूलों के बच्चे हुए शामिल, दिखाई प्रतिभा
गिरिडीह। लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह जागृति के द्वारा शहर के बाभनटोली मे ंसंचालित कला कुंज डांस एंड आर्ट इंस्टिट्यूट में पीस पोस्टर कॉटेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 20 बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मौके पर क्लब की अध्यक्ष लायन सरिता बरनवाल ने बताया कि इस तरह के आयोजन होने से बच्चों में प्रतिभा का विकास होने के साथ ही बोद्धिक विकास भी होता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की अध्यक्ष लायन सरिता बरनवाल, एमजेएफ लायन अनीता गुप्ता, लायन मनीषा कपिसवे, लायन रागिनी प्रकाश एवं लायन अनीता गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में कला कुंज की डायरेक्टर राखी झुनझुनवाला का विशेष योगदान रहा।
Please follow and like us: