LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

आर्थिक तंगी के कारण नामांकन कराने मंे असमर्थ छात्र के मदद को आगे आया लायंस क्लब

  • जेईई मेन के माध्यम से एनआईटी नागालैंड में नामांकन के लिए रौशन का हुआ चयन

गिरिडीह। जेईई मेन में अच्छा रैंक लाने वाले सीसीएल डीएवी के मेधावी छात्र रोशन राज का चयन एनआईटी नागालैंड में हुआ था। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसके माता-पिता एनआईटी नागालैंड में एडमिशन के लिए 80 हजार रूपये की फी जमा करने में असमर्थ थे। ऐसे में सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा रौशन के एनमिशन में सहयोग करते हुए 50 हजार रूपये का मदद दिया गया। शुक्रवार को स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार, सपन चक्रवर्ती एवं अन्य शिक्षक उपस्थिति में क्लब के अध्यक्ष विकाश सिन्हा, सचिव ब्रह्मदेव प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश दत्ता सहित अन्य सदस्यों ने छात्र के परिजनों को 50 हजार रूपये का चेक दिया। साथ ही उन्होंने रोशन राज के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस क्रम में सीसीएल डीएवी के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार क्लब के सदस्यों को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons