छोटी सी मुस्कान कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब ने कमला नेहरू मध्य विद्यालय में किया कन्या पूजन
- करीब तीन सौ छात्र छात्राओं को भोजन कराने के साथ ही बांटे कई उपहार
गिरिडीह। लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन के द्वारा चलाए जा रहे छोटी सी मुस्कान कार्यक्रम के तहत श्री श्याम मंदिर रोड स्थित कमला नेहरू मध्य विधालय में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर क्लब के सदस्यों के द्वारा कन्या पूजन करते हुए 300 छात्र छात्राओं को प्रसाद स्वरूप हलुआ, खीर-पुड़ी सब्ज़ी का भोजन कराया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं के बीच वाटर बोतल, टिफ़िन बॉक्स तथा पेन का भी विवरण किया गया।
लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन के अध्यक्ष लायन ध्रुव संथालिया तथा सचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि जून माह से क्लब के द्वारा चलाये जा रहे “छोटी सी मुस्कान” कार्यक्रम के तहत कई स्कूलों के छात्र छात्राओं को भोजन के साथ-साथ वाटर बोतल का वितरण किया जा रहा है। साथ ही भविष्य में सरकार के द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय के पांच हजार छात्र छात्राओं को नास्ता-भोजन के साथ-साथ सलुजा गोल्ड के निदेशक लायन अमरजीत सिंह के सहयोग से सेलो कम्पनी का वाटर बोतल वितरण किया जायेगा, ताकि बच्चे शुद्ध जल का प्रयोग कर सकें।
बताया कि संयोजक लायंन मुकेश जालान, लायन अनुराग जालान, लायन दीपक जैन, लायन अनूप तुलस्यान, लायन अमित जालान के द्वारा भोजन व प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। वहीं लायन संजय भुदोलिया के द्वारा 9 कन्याओं के लिए वस्त्र, लायन अनुराग जालान के द्वारा 9 कन्या को गिफ्ट हेम्फर, लायन अमित जालान के द्वारा आज जिन बच्चों का जन्मदिन था उनके लिए उपहार, लायन साहिल सलूजा के द्वारा शीतल पेय तथा लायन बांके बिहारी शर्मा के द्वारा लंच बॉक्स की व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन प्रदीप डोकानिया, लायन संजय जैन, लायन महावीर जैन, लायन दीपक मोदी, क्षेत्रिय उपाध्यक्ष लायन विकास खेतान, लायन सुनील मोदी, लायन बंटी जालान, लायन अशोक बगडिया के अलावे लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाईन के अध्यक्ष लायन प्रतीक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन अक्षय केडिया, लायन सूरज टिबरेवाल, लायन सुमित भुदोलिया, लायन अंकित भुदोलिया, लायन खुसबु टिबरेवाल, लायन सोनल खंडेलवाल, लायन आकृत्ति केडिया, लायन प्रिया भुदोलिया, लायन मेघा भुदोलिया सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।