लायंस क्लब ने किया शुगर व ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन
- 70 लोगों की की गई जांच, बीपी व शुगर लेवल से कराया अवगत
गिरिडीह। लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन द्वारा लायंस परोपकार सप्ताह के तहत नारायणी सेंटर प्वाइंट मोल के बाहर मधुमेह तथा ब्लड प्रेशर जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 70 लोगों की जाँच की गई और उन्हें उनके शरीर में मधुमेह की स्थिति से अवगत कराया।
मौके पर लायंस क्लब आफ गिरिडीह टाउन के अध्यक्ष ध्रुव सोंथालिया ने बताया कि दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक परोपकार सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत पूरे विश्व में लायंस क्लब के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में सेवा कार्य करने का संकल्प लिया गया है।
शिविर को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष के अलावे सचिव अनिल अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास खेतान, कार्यक्रम के संयोजक निर्मल सलामपुरिया, दिनेश खेतान, अनूप तुलस्यान के अलावे सदस्य संजय डंगाइच, अमित जालान सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
Please follow and like us: