LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

लाइफ इंश्योरेंस ने की एक संयुक्त उद्यम जीवन बीमा जागृति अभियान की शुरूआत

  • उपायुक्त व डीजीएम ने किया उद्घाटन, जागरूकता वाहन लोगों के फेलायेगी जारूकता

गिरिडीह। भारत के दो प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, बैंक ऑफ इंडिया व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ इंश्योरेंस द्वारा एक संयुक्त उद्यम जीवन बीमा जागृति अभियान की शुरूआत की गई। जिसका उद्घाटन उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व डीजीएम सुबोध कुमार ने विधिवत् रूप से किया। इस दौरान जागरूकता वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ताकि जीवन बीमा जागृति अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जा सके। इसके अलावा गिरिडीह जिले से नुक्कड़ नाटक और शैक्षिक प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बीमा के उपयोग को एक उपकरण के रूप में बढ़ावा देकर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को किसी भी आकस्मिक व अप्रत्याशित घटनाओं के खिलाफ व्यक्तियों को सुरक्षित करने के लिए किया गया।

अभियान की शुरुआत करते हुए उपायुक्त श्री लकड़ा ने जीवन बीमा जागृति अभियान से होने वाले लाभ से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा उपलब्ध करा रही है। लोगों को जीवन बीमा साक्षरता अभियान से जुड़कर भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण की जानकारी लेनी चाहिए ताकि आपके परिवार को सुरक्षा और सहारा मिल सकें। वहीं डीजीएम सुबोध कुमार ने कहा कि डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लाइफ प्रमोटेड की अवधारणा को बढ़ावा देता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons