एलआईसी में आईपीओ लाया गया, होगा एक दिवसीय हड़तालः बीमा कर्मचारी
गिरिडीहः
बीमा कर्मचारी संघ की बैठक गुरुवार को एलआईसी के गिरिडीह कार्यालय में हुआ। कर्मचारी संघ के सचिव धर्मप्रकाश के नेत्तृव में हुए बैठक में कई बीमा कर्मी शामिल हुए। तो वहीं बैठक में मौजूद कर्मियों ने केन्द्र सरकार के फैसलों का जमकर विरोध किया। और सरकार विरोधी नारे भी लगाएं। एलआईसी के कर्मियों ने एलआईसी में आईपीओ के लाने से इस सबसे बड़े बीमा संस्थान का आर्थिक रुप से झटका लगना तय है। इसके बाद भी सरकार देश के इस महत्पूर्ण बीमा संस्थान को आईपीओ लाकर बेंचने पर अमादा है। इसे पहले कई सार्वजनिक उपक्रमों को केन्द्र सरकार पहले ही बेंच चुकी है। और अब सरकार की नजर एलआईसी के विनिवेश पर है।
आईपीओ के लाने पर एलआईसी कई वैसे निवेशकों के पंूजी डूबने का खतरा है। जो अपने कल को सुरक्षित करने के लिए एलआईसी में निवेश करते आ रहे है। क्योंकि हर निवेशकों को एलआईसी बीमा राशि के साथ ही बोनस का भी भुगतान करती है। बीमा कर्मियों ने इस दौरान कहा कि मोदी सरकार आईपीओ लाती है तो बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर एक दिवसीय हड़ताल कर्मियों द्वारा किया जाएगा। इधर बैठक में विजय कुमार, अनुराग मुर्मु, कुमकुम बाला, अंशु कुमारी सिघांनिया, अंजली श्वेता, स्वेता कुमारी, उमानाथ झा, प्रज्ञा आनंद समेत कई कर्मी बैठक मंे शामिल हुए।