LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

खंडोली में डेडीकेटेड पावर सब स्टेशन का विधायक ने किया उद्घाटन

  • कहा अब नही होगी पेयजलापूर्ति में कोई परेशानी

गिरिडीह। शहर के पेयजलापूर्ति योजना को मजबूत करने के लिए रविवार को गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद के साथ जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने खंडोली डैम में नवनिर्मित पॉवर सब स्टेशन का फीता काटकर उद्घाटन किया। खंडोली डैम पेयजलापूर्ति योजना में डेडीकेटेड पावर सब स्टेशन के उद्घाटन के बाद दोनो विधायक ने दावा किया की शहर की पेयजलापूर्ति योजना में अभूतपूर्व सुधार होने के साथ ही खंडोली के समीप पांच पंचायत के एक साथ चालीस गांव में बिजली आपूर्ति व्यस्था में भी सुधार होगा। क्योंकि अब इसी सब स्टेशन से इन गांवों में भी बिजली आपूर्ति की जायेगी।

कहा कि 33 केवीए के इस डेडीकेटेड पावर सब स्टेशन के निर्माण का उद्देश्य सिर्फ खंडोली को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति कराना है। जिससे शहर में पेयजलापूर्ति में कोई परेशानी पैदा नही हो। मौके पर कार्यपालक अभियंता और ग्रामीण क्षेत्र के सहायक अभियंता देशराज समेत कई अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons