गिरिडीह के डुमरी में सड़क निर्माण योजना का मंत्री ने किया शिलान्यास
कहा काफी दिनों तक क्षेत्र के लोगों से दूर रहा
गिरिडीहः
सूबे के शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो ने रविवार को अपने विस क्षेत्र और गिरिडीह के डुमरी स्थित झारखंड कॉलेज वाया घुटवाली सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया। करीब पौने चार किमी के प्रस्तावित सड़क निर्माण योजना के शिलान्यास के दौरान पूर्व जिप अध्यक्ष राकेश महतो, डेगलाल महतो, राजकुमार पांडेय, कारी बरकत अली भी शामिल हुए। मंत्री जगरन्नाथ महतो ने कहा कि वो अब बेहतर है लेकिन काफी दिनों तक वो अपने क्षेत्र के लोगों से दूर रहे। अब क्षेत्र के अधूरे योजनाओं को पूरा करने का अभियान शुरु होगा। क्यांेकि इसी सड़क निर्माण को लेकर काफी महीनों से क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं को रख रहे थे। मंत्री ने भरोषा दिलाया कि जल्द ही निमियाघाट चाौक से लेकर निमियाघाट स्टेशन के सड़क निर्माण का भी शिलान्यास होगा। जबकि पुत्रीगढ़ा नाला में भी बांध के निर्माण के लिए वन विभाग को स्वीकृति दिया जा चुका है। इधर शिलान्यास समारोह में कैलाश चाौधरी, देवीलाल महतो समेत काफी संख्या मंे ग्रामीण मौजूद थे।