विधायक ने सरिया में कोविड केयर वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
ग्रामीण क्षेत्रों जाकर रेपिड टेस्ट, दवा सहित अन्य चिकित्सीय सुविधाये करायेगी मुहैया
गिरिडीह। सरिया के ग्रामीण इलाकों में कोविड केयर वैन की शुरुवात की गई। सीएचसी द्वारा संचालित कोविड केयर वाहन बिरनी में लगातार जागरूकता के साथ-साथ उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुँचा रही थी। रविवार को पुनः सरिया में बगोदर विधायक विनोद सिंह के पहल पर एक और कोविड केयर वाहन की शुरुवात की गई। वाहन को विधायक विनोद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
केयर वाहन गावांे में पहुँचकर रेपिड टेस्ट, पोजेटिव पाए जाने वाले रोगियों को दवा, 18 वर्ष से उपर वाले युवाओं का रजिस्ट्रेसन, टेलीमेडिशन के तहत चिकित्सीय परामर्श इत्यादि सुविधा उपलब्ध करायेगी। मौके पर चिकित्सा प्रभारी सरिया डॉ०विनय कुमार, सीएचसी प्रबन्धक पप्पू कुमार, इनौस राष्ट्रीय सचिव संदीप जयसवाल, माले के युवा नेता सोनू पांडेय, राजेश जैन, पुरन कुमार महतो, कामेश्वर यादव, सतीश मण्डल, कुश कुमार, अमित मडंल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।