LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोडरमा : मानसून पर वरीय पदाधिकारियों ने किया पौधारोपण

मानव जीवन और पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण जरूरी : उपायुक्त

कोडरमा। मानसून को देखते हुए वन विभाग कोडरमा के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को डोमचांच प्रखंड के शिवसागर तालाब के किनारे पौधारोपण किया गया। मौके पर उपायुक्त रमेश घोलप ने पौधारोपण करते हुए कहा कि प्रकृति के संरक्षण के साथ साथ मानव जीवन और प्रकृति के साथ संतुलन के लिए पौधारोपण जरूरी है। वृक्ष हमें जीवनदायी हवा देती है। पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है। जिलेवासियों से अपील करते हुए उन्होने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें एवं इसकी देखभाल भी नियमित रूप से करें। वृक्षों का हमारे पर्यावरण में काफी अहम योगदान होता है। वृक्षारोपण कर हम प्रदूषण मुक्त वातावरण बना सकते हैं। उन्होंने शिवसागर तालाब के समिति को निर्देश देते हुए कहा कि तालाब का नियमित रुप से साफ-सफाई करें। इसके अतिरिक्त तालाब के किनारे जो भी पौधे लगाये गये हैं, उनमें नियमित रुप से पानी का छिड़काव व देख-भाल करें। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान 60 विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाये गये।

सामुदायिक शौचालय शुरु करने का निर्देश

शिवसागर तालाब के समितियों द्वारा बताया गया कि यहां पर सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार है, लेकिन नगर पंचायत डोमचांच के द्वारा अभी तक इसे चालू नहीं किया गया है। उपायुक्त ने नगर प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि अगले दो दिनों के अंदर सारी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए शौचालय को चालू करें।

डीएफओ, डीडीसी समेत वरीय पदाधिकारियों ने भी किया पौधारोपण

इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, अंचल अधिकारी मांदेवी प्रिया ने भी पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण बनाये रखने का संदेश दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons