कोडरमा : सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का होगा निर्माण
सांसद अन्नपूर्णा देवी ने किया निरीक्षण दिए कई निर्देश
कोडरमा। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में पीएम केयर फंड से निर्माण होने वाले ऑक्सीजन प्लांट स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन एवं अन्य अधिकारियों से संबंधित जानकारी ली एवं कई दिशा निर्देश दिए। सांसद ने सदर अस्पताल परिसर में 200 बेड के निर्माणाधीन सदर अस्पताल भवन के संबंध में भी जानकारी ली। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि पीएम केयर फंड से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण होना है जो गुरुवार से शुरू हो जाएगा। सदर अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण होने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां कंसंट्रेटर की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व प्रधानमंत्री फंड से वेंटीलेटर की भी व्यवस्था की गई है।
वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच लोगों को किया प्रोत्साहित
निरीक्षण के उपरांत सांसद अन्नपूर्णा देवी सदर अस्पताल परिसर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची और वहां टीका लगवाने के लिए पहुंचे लोगों से बात की। उन्होंने लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करते हुए कहा कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है । आप लोग स्वयं भी ले और अपने सगे संबंधियों, आस-पड़ोस के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित व जागरूक करें। सांसद ने वैक्सीनेशन लगा रही नर्स संजू कुमारी एवं अन्य से भी बात की और उनके द्वारा कोविड-19 के समय निरंतर किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
ये थे उपस्थित
मौके पर सिविल सर्जन डॉ एवी प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ रंजन कुमार, वरीय नेता रमेश सिंह, भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार यादव, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू, सांसद प्रतिनिधि संजय शर्मा, राजकुमार यादव, डॉ शरद कुमार, डॉ मनोज कुमार, उदय सिंह आदि उपस्थित थे।