कोडरमा एसडीएम ने वैक्सीनेशन, जांच कैंप व चेक पोस्ट का निरीक्षण
कोडरमा। जिला प्रशासन की पूरी टीम के द्वारा कोविड के बढ़ते प्रसार के इस चैन को तोड़ने के लिए जिले में कोविड जांच के साथ-साथ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है। जांच के क्रम में संक्रमित पाये जाने पर उनका ससमय समुचित ईलाज किया जा रहा है और मेडिकल किट मुहैया कराया जा रहा है। गांव स्तर पर संक्रमितों की पहचान हेतु सेविकाध्सहायिका के द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोडरमा अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने शनिवार को चंदवारा प्रखंड का दौरा किया। इस क्रम में एसडीएम श्री कुमार ने चंदवारा प्रखंड में चल रहे वैक्सीनेशन प्रक्रिया, कोविड जांच कैंप के अलावे सेविकाध्सहायिका के द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
युवाओं से की टीकाकरण की अपील
अनुमंडल पदाधिकारी ने चंदवारा पूर्वी के पंचायत भवन में बने सेशन साइट का निरीक्षण किया। इस क्रम में एसडीएम ने पाया कि सेशन साइट पर कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए टीकाकरण कराया जा रहा था और बड़े उत्साह से लोग वैक्सीन ले रहे थे। उन्होंने वैक्सीन लिये लोगों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए आये लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना की इस जंग में वैक्सीन बहुत जरूरी है। कोरोना को हराना है तो हम सभी को टीका जरूर लगाना है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगाएं एवं दूसरों को भी वैक्सीन के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कोरोना की रफ्तार को कम करने में वैक्सीन जरुरी है। कोरोना के खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी है। टीकाकरण को लेकर फैलने वाली अफवाहों पर विश्वास नहीं करें, निर्भीक होकर टीकाकरण करायें। संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोविड अनुरुप व्यवहार करना ही एकमात्र विकल्प है, जिसे युवा वर्ग से लेकर वरिष्ठ नागरिकों को अपनाना आवश्यक है। प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए। साथ ही साथ कोरोना के दोनों डोज भी अनिवार्य रूप से लेना चाहिए। एसडीएम श्री कुमार ने जिले के सभी 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण हेतु अपना पंजीकरण सुनिश्चित कराने की अपील की।
संक्रमित की हो तत्काल इलाज
एसडीएम श्री कुमार ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए चंदवारा पूर्वी में चल रहे कोविड जांच कैंप का भी निरीक्षण किये। उन्होंने जांच कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों का कोविड जांच करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि जांच के क्रम में कोई संक्रमित पाया जाता हो तो तत्काल उसका समुचित ईलाज किया जा सके।
कोविड लक्षण वाले को मुहैया कराएं मेडिकल किट
उपायुक्त कोडरमा के निर्देश पर गांवों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर सेविका और सहायिका के द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है। सेविका और सहायिका सूदूरवर्ती गांवों में जाकर ग्रामीणों का आक्सीजन लेवल की जांच कर रही है। साथ ही घर घर जाकर कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर रही हैस एसडीएम श्री कुमार ने चंदवारा पूर्वी में सेविका और सहिया के द्वारा डोर-टू-डोर की जा रही सर्वे की स्थिति के बारे में भी जानकारी लिये। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान कोई भी व्यक्ति में कोविड से संबंधित लक्षण का पता चलता है तो इसकी सूचना तत्काल दें और जल्द ही उन्हें मेडिकल किट मुहैया कराये।
चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस जवानों व दंडाधिकारियों को दिये जरुरी दिशा-निर्देश
अनुमंडल पदाधिकारी ने चंदवारा प्रखंड में बने चेक पोस्ट का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस जवानों को कई दिशा-निर्देश दिये। एसडीएम श्री कुमार ने प्रतिनियुक्त पुलिस जवानों एवं दंडाधिकारियों को नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन बिना वैद्य ई-पास के जिले में प्रवेश नहीं करें। साथ ही उन्होंने पुलिस जवानों एवं दंडाधिकारियों को कोरोना से खुद के बचाव को लेकर भी सतर्क रहने को कहा। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी से कितने वाहनों की जिले में इंट्री हुई उसकी जानकारी ली। अनुमंडल पदाधिकारी ने वहां से गुजर रहे वाहन सवार लोगों से झारखंड सरकार द्वारा कोविड 19 से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करने की अपील की। चेकनाका पर प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी को अपने स्तर पर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने की बात कही। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय यादव, अंचल अधिकारी राम रतन वर्णवाल व अन्य कर्मी मौजूद थे।