कृषि कानून व महंगाई के खिलाफ किसान सभा ने किया विरोध प्रदर्शन
कोडरमा। केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन नए कृषि कानूनों और कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ सोमवार को झारखंड राज्य किसान सभा (एआईकेएस) के द्वारा मेघातरी में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान एआईकेएस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई पर रोक लगाओ, पेट्रोल डीजल रसोई गैस की भारी मूल्य वृद्धि वापस लो, वाह रे मोदी तेरा खेल दो सौ रुपये सरसों तेल, किसान विरोधी कृषि कानून वापस लो जैसे नारे लगाये। इस अवसर पर किसान सभा के नेता असीम सरकार ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को गरीब व जनविरोधी करार देते हुए कहा कि मोदी सरकार की कारपोरेट परस्त आर्थिक नीति के कारण महंगाई तेजी से बढ़ रही है। कॉरपोरेट हित में खेती और किसानों की जमीन छीनने के लिए किसान विरोधी काला कानून लाया गया है। सीटू नेता महेन्द्र तुरी ने मोदी सरकार से अविलंब महंगाई व पेट्रोल-डीजल रसोई गैस सहित आवश्यक वस्तुओं में की गई भारी मूल्यवृद्धि अविलंब वापस लेने की मांग की।
इनकी थी उपस्थिति
मौके पर ग्यासुद्दीन अंसारी, भीखारी तुरी, कन्हाई सिंह, रामप्रसाद तुरी, गणेश तुरी, रामस्वरूप रजवार, अर्जुन सिंह, कारू सिंह, राजेन्द्र सिंह, सोनू सिंह, प्रयाग सिंह, टेकलाल दास, मनोज सिंह, लक्ष्मण सिंह, विशेश्वर सिंह, टिंकु सिंह, विजय सिंह, भुनेश्वर सिंह आदि मौजूद थे।