LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

किसान जनता पार्टी बेंगाबाद सीओ पर लगाया भूमाफियाओं के साथ सांग गांठ का आरोप

  • किसान पंचायत का आयोजन कर आंदोलन की बनाई रणनीति, जिला प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

गिरिडीह। किसान जनता पार्टी के द्वारा मंगलवार को झंडा मैदान में अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। मौके पर बेंगाबाद अंचलाधिकारी कृष्णा मरांडी एवं उनका आईडी चलाने वाले कर्मचारी रोहित वर्मा पर अवैध तरीके से किसानों की जमीन को भूमाफियाओं के नाम करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की गई। इस दौरान सीओ की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 6 दिसंबर को बेंगाबाद अंचल कार्यालय के समक्ष धरना देने, 7 दिंसबर को भूख हड़ताल करने व 8 दिसंबर को सड़क जाम करने का निर्णय लिया गया।

इस क्रम में नबी अंसारी की अध्यक्षता में किसान समस्या संकलन समिति का गठन किया गया। बताया गया कि उक्त कमिटी वैसे किसानों की समस्याओं को सूचीबद्ध करेगी जो आंदोलन में भागीदार बनने को तैयार रहेंगे। अन्ना मुर्मू की अध्यक्षता में प्रचार कमिटी बनाया गया जो किसानों को अपने जमीन से संबंधित रजिस्टर टू और खतियान का नकल निकालने हेतू जागरूक करेगी तथा घनश्याम पंडित की अध्यक्षता में आंदोलन प्रबंधन समिति बनया गया।

किसान पंचायत में विजय कुमार, शुकुल नारायण देव, दासो मुर्मू, रुपिया सोरेन, बोबी देवी, खुशबू देवी, संतोष बास्के, कुदरत अली, छत्रधारी सिंह, मेनका देवी, खुशबू देवी, मो० तैयब, मनोज हेंब्रम, देवचंद्र यादव, गंगाधर यादव, बैजून मुर्मू, धनेश्वर मरांडी, सामू हेंब्रम, श्यामू बासके, घनश्याम पंडित, बसिया टुडू, मालती देवी, हीरामणि बासके, अनिता हंसदा, सुनीता मरांडी, लालिया देवी, दहनी देवी, मुन्ना टुडू, भागीरथ राय, झगरु यादव, बहामुनी देवी सहित सैकड़ों के संख्या में किसान उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons