LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

खिदमत नामक संस्था ने किया पेंटिंग और जीके प्रतियोगिता का आयोजन

  • शिक्षा को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों को जागरूक करना उद्देश्य: सईद अख्तर

गिरिडीह। नगर निगम क्षेत्र के सिहोडीह में खिदमत संस्था और सिहोडीह अंजुमन के संयुक्त तत्वधान में पेंटिंग एवं जीके प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान संस्थान के ओर से इलाके के गणमान्य लोगों को शॉल देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर खिदमत संस्था के संचालक सईद अख्तर ने कहा कि हम लोगों का मकसद है कि हमारे कॉम में शिक्षा के गिरते स्तर को उठाना है। कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संस्था के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि हमारे कॉम के बच्चे ज्यादा से ज्यादा शिक्षा हासिल करें और तरक्की करंे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons