LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

खसलोडीह मंडरो युवा क्लब ने किया डे नाईट फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

  • बोडो को 3 गोल से पराजित कर जन्नत स्पोर्टिंग क्लब रैईयोडीह बना चौंपियन
  • विजेता व उपविजेता टीम को नगद राशि, ट्रॉफी पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

गिरिडीह। सदाबहार खेल मैदान खसलोडीह मंडरो युवा क्लब के तत्वावधान में आयोजित डे नाईट फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच में बोडो फुटबॉल टीम को एकतरफ़ा मुकाबले में 3 गोल से पराजित कर ज़न्नत स्पोर्टिंग क्लब रैईयोडीह ने टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। इस दौरान आयोजकों द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को नगद राशि, ट्रॉफी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


टूर्नामेंट के सफ़ल आयोजन में आयोजक कमिटी के प्रधान पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश गोप, उपाध्यक्ष अनवर हुसैन, सचिव अनिल शर्मा, उप सचिव दिल मोहम्मद, सलेयडीह खोरोडीह मुखिया प्रतिनिधि बिनोद पासवान, दिलीप पासवान, बरवाबाद मुखिया रामचंद्र वर्मा, दिलीप राय उर्फ दीपू दा, मसरफ़ अंसारी, रहमत अंसारी, रहमान अंसारी, शमशेर अंसारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं सलीम टेंट द्वारा फ्री में आकर्षक लाइटिंग किया गया था। जिसका दर्शकों, अतिथियों ने सराहना की।


टीम की उपलब्धि पर पंचायत समिति सदस्य मुखिया प्रत्याशी सीता देवी, युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि खेल से खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आता है और सद्भावना का संचार होता है। पोबी पंचायत में स्टेडियम निर्माण की दिशा में यथोचित पहल किया जायेगा। टीम का चौंपियन बनने की उपलब्धि पर पंचायत वासियो में काफी प्रसन्नता की लहर है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons