LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

खंडेलवाल महिला समिति ने मनाया सिंधारा तीज महोत्सव

  • सावन के भजनों के साथ ही नृत्य व कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

गिरिडीह। खंडेलवाल महिला समिति ने मंगलवार की देर शाम शहर के गोयनका धर्मशाला में सिंधारा तीज महोत्सव का आयोजन किया। जिसमें काफी संख्या में महिलाए शामिल हुई। महोत्सव की शुरुआत समाज की सुमित्रा डंगाईच को सम्मानित कर किया गया। महोत्सव में महिलाओं ने सामूहिक रुप से गणेश वंदना करते हुए नृत्य पेश की। वहीं महोत्सव में समाज की महिलाओं ने सावन पर आधारित कई भजन प्रस्तुत की। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता सहित कई गेम्स भी खेले गए। जिसमें महिलाओं की टोली ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

मौके पर समाज की अध्यक्ष मंजू और सदस्य आशा खंडेलवाल ने कहा कि तीज महोत्सव का मकसद राजस्थान की कला संस्कृति से पूरे समाज को अवगत कराना है। जिससे समाज की बहु और बेटियां राजस्थान की मारवाड़ संस्कृति से खुद को जोड़ सके। महोत्सव को सफल बनाने में बबिता व सुषमा डंगाईच समेत कई महिलाओं ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons