कार्तिक उद्यापन श्री मदभागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में उमड़ रही भक्तों की भीड़
- बनारस से आए श्रीश्री 108 वैदेही महाराज के प्रवचन को सुनकर भाव विभोर हो रहे भक्त
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण मोदी के आवास पर आयोजित कार्तिक उद्यापन श्री मदभागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के तहत बनारस से आए श्रीश्री 108 वैदेही महाराज ने शुक्रवार देर रात तक कृष्ण जन्मोंत्सव, तुलसी विवाह पर आकर्षक रूप से प्रवचन देने के साथ ही सुंदर गीत प्रस्तुत कर दर्शकों व श्रद्धालुओं का मन मोह लिए। काफी उत्साह व प्रसन्न होकर महाराज जी की ज्ञानवर्धक बातों को सैकड़ो महिला व पुरुष सुन रहे थे।

कार्तिक उद्यापन कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार से की गई है। प्रत्येक दिन शाम को राधे श्याम, श्री कृष्ण लीला, राम लीला, शिव भगवान का झांकी के साथ संगीत, प्रवचन आदि की प्रस्तुत की जा रही है। कार्यक्रम से आस-पास के लोगों में काफी प्रसन्नता है। शुक्रवार को भगवान कृष्ण राधा पर प्रवचन को सुनने के लिए शाम को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी।
मौके पर यज्ञाचार्य अवधेश पांडेय मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में मुरली बरनवाल, लक्ष्मण मोदी, महेश बरनवाल, मनोज बरनवाल, भूषण बरनवाल, रिंकू बरनवाल, बब्लू बरनवाल, विजय मोदी, अनिल बरनवाल, मदन यादव आदि मौजूद थे।