LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

कार्तिक अमावस्या की रात्रि मां काली की हुई भव्य रूप से पूजा

  • देर रात तक मां काली की आराधना में लीन रहे भक्त
  • भक्तों ने ग्रहण किया भोग का प्रसाद

गिरिडीह। कार्तिक अमावस्या के मौके पर सोमवार को देर रात तक मां काली की पूजा अर्चना की गई। शहर से लेकर गांव तक भक्तों ने श्रद्धा भाव से मां काली की पूजा अर्चना की। इस दौरान शहर के श्मशान घाट स्थिति मां श्मशान काली की भव्य रूप से पूजा अर्चना की गई।

वहीं शहर के काली बाड़ी, बरमसिया काली मंदिर, त्रिमुर्ति काली मंदिर, बरगंडा काली मंदिर के अलावे शहर के कई हिस्सों में मां काली की भव्य प्रतिमा स्थापित कर भक्त रातभर मां काली की आराधना में जूटे रहें। इस दौरान मां काली को फल फुल के अलावे मुख्य रूप से खिचड़ी और खीर का भोग लगाया गया। पूजा के बाद भक्तों के बीच भोग का प्रसाद वितरण किया गया।

इधर शहर के मकतपुर स्थित बंगला स्कूल में रविन्द्र ग्रांथागार समिति द्वारा भव्य पंडाल बनाकर मां काली की भव्य रूप से पूजा अर्चना की गई। सोमवार की शाम से पंडाल में मां काली के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी। देर रात तक एक ओर जहां दर्शन का सिलसिला जारी रहा। वहीं समिति के लोग मां अराधना में लीन थे। पूजा के बाद यहां भी भक्तों के बीच प्रसाद के रूप खिचड़ी का भोग वितरण किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons