LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कलयुग के अवतारी संकट मोचन हनुमान का गिरिडीह में भव्य रूप से मनाया गया जन्मोत्सव

  • हनुमान मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, भक्तो में पूजा को लेकर दिखा उत्साह
  • कुटिया हनुमान मंदिर में 21 किलो दूध से किया गया अभिषेक

गिरिडीह। कलयुग के अवतारी और भक्तो के संकट हरने वाले संकट मोचन हनुमान का जन्मोत्सव गिरिडीह में श्रद्धा भाव से मनाया गया। सुबह से ही गिरिडीह के हनुमान मंदिरों में भक्तो की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। शहर के बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर, संकट मोचन मंदिर, टावर चौक स्थित हनुमान मंदिर सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विभिन्न हनुमान मंदिरों में भक्ति की बयार बहती दिखी। भक्तो ने भक्तिभाव से पूजा अर्चना किया और प्रसाद अर्पित करते दिखे। इस दौरान हनुमान मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया था। युवाओं से लेकर युवतियां और महिलाओं की भीड़ संकट मोचन का आह्वाहन करते दिखे।

हालांकि इन सबके बीच संकट मोचन हनुमान की पूजा शनिवार को शहर के कुटिया गली मंदिर में सबसे खास रही। जहां अहले सुबह मंदिर ट्रस्ट के गोपाल डंगाईच, श्रवण गोयनका, राजू पंडित, बंटी पंडित और रिंकू अग्रवाल समेत कई भक्तो ने 21 किलो दूध से कुटिया गली में आपरूपी हनुमान जी का दूगधाभिषेक किया। मंत्रोचारण के बीच भक्तो ने संकट मोचन का दूगधाभिषेक करने के बाद फूलो से आकर्षक श्रृंगार भी किया और पूजा अर्चना की। इस दौरान कुटिया हनुमान मंदिर में ही सुंदर काण्ड का पाठ किया और परिवार के सुख समृद्धि और निरोगिकाया का आशीर्वाद मांगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons