LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

कल्पना सोरेन ने गिरिडीह आने से पूर्व मधुबन स्थित मांझी थान में की पूजा

  • राज्य व राजनीतिक जीवन के लिए मांगा आर्शीवाद

गिरिडीह। गिरिडीह में आयोजित झामुमो के 51वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व पीरटांड़ प्रखंड के पारसनाथ पर्वत पर स्थित मांझी थान में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने पूजा अर्चना कर अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की। गिरिडीह आने के क्रम में वह पहले पीरटांड़ के पारसनाथ पर्वत स्थित मांझीथान पहुंची और श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना करते हुए राज्य और अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की। मांझी थान में पूजा करने के दौरान कल्पना सोरेन के साथ मंत्री बेबी देवी, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित कई झमुमो नेता उपस्थित थे। मांझीथान में पूजा करने के बाद उन्होंने मधुबन स्थित भोमिया बाबा की भी पूजा की।

विदित हो कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने भी मधुवन स्थित मांझीथान से ही पूजा कर अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी। कल्पना सोरेन ने मांझीथान से पूजा अर्चना कर अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की। पूजा अर्चना करने के बाद वह गिरिडीह के लिए रवाना हो गई। मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष महेश मरंडी, गोपाल विश्वकर्मा, ताज हसन सहित कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons