कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन ने किया निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
- धावाटांड़, कुडियामो, पालमरूवा के बाल मित्र ग्राम के बच्चों ने लिया हिस्सा
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के धावाटांड़, कुडियामो, पालमरूवा में संचालित बाल मित्र ग्रामों में बच्चों के बीच कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के बीच सामाजिक कुरीतियों के प्रति संवेदनशील जागरूकता के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को पहचानने और उन्हें सही मंच प्रदान करने हेतु किया जा रहा है। जिसमें बाल विवाह, बाल मजदूरी और शिक्षा के महत्व पर बच्चों ने अपनी लेखन प्रतिभा दिखा रहे हैं। इस दौरान प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रथम स्थान में सागर कुमार, द्वितीय स्थान में रमेश कुमार और तृतीय स्थान में सुजीत कुमार ने पुरस्कार प्राप्त किया।
मौके पर मनोज रविदास, सुभाष दास सहित बाल अधिकार के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Please follow and like us: