कैलास सत्यार्थी ने कराया पंचायत स्तरीय फुटबॉल व कबड्डी खेल प्रतियोगिता
- पंचायत के विजेता टीम को प्रखंड स्तर पर किया जायेगा शामिल
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड में कैलास सत्यार्थी फाउंडेशन के तहत सत्यार्थी खेल मेला 2022-23 के तहत तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय फुटबॉल व कबड्डी खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित की गई। पंचायत स्तर पर गुरुवार को दूसरे दिन खरखरी, मनसाडीह व पलमरुआ में बच्चियों का फुटबॉल और कबड्डी का खेल कराया गया। पहले दिन खिजुरी, खटपोक, तिसरी पंचायत में भी कराया गया था। वहीं तीसरे दिन में खेल प्रतियोगिता करवाने के बाद प्रथम विजेता खिलाड़ियों को प्रखंड स्तरीय खेल गांवा में कराया जाएगा।
संस्था के सहायक परियोजना पदाधिकारी संदीप नयन ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायत में सिर्फ लड़कियांे के बीच फुटबॉल व कबड्डी का खेल प्रतियोगिता कराया जा रहा है। पंचयात स्तर से प्रथम विजेता टीम व खिलाड़ियों को गांवा प्रखंड के टीम के बीच मैच कराया जायेगा। प्रखंड स्तरीय विजेता टीम को पुरस्कृत किया जायेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला समन्वयक सुरेंद्र पंडित, उदय राय, भरत पाठक, राजू सिंह, राजेश सिंह सहित संस्था के कई कर्मी व सभी पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणांे का सहयोग रहा।