सीएम हेमंत सोरेन के एक दिवसीय गिरिडीह कार्यक्रम की तैयारी में जुटा प्रशासन और झामुमो, विधायकों ने लिया तैयारियों का जायजा
गिरिडीहः
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल गिरिडीह आ रहे सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है। हर रोज वीडियो क्रांफेसिंग हो रही है। तो डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा खुद सीएम के कार्यक्रम की निगरानी कर रहे है। सुरक्षा व्यवस्था पर खास फोकस एसपी शर्मा द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद और झामुमो अध्यक्ष संजय ंिसंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। तो सदर विधायक सोनू ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हेमंत सरकार एक महत्पूर्ण मिशन है। जिसमें ऑन द स्पॉट जनहित से जुड़े मामलों का निष्पादन और जनता के कार्यो का निपटारा होना है। हर विभागीय पदाधिकारियों को कड़ा निर्देश है कि लापरवाही की कोई गुंजाईश नहीं। बैठक के बाद दोनों विधायकों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने कई कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। पदाधिकारियों के साथ दोनों विधायक सबसे पहले झंडा मैदान पहुंचे। जहां आपके द्वार आपकी सरकार कार्यक्रम के तहत लाभुकों के बीच वृद्धा पेंशन, अबुआ आवास, किशोरी समृद्धि योजना का वितरण किया जाना है।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर सदर विधायक सोनू ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि गिरिडीह में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण में सीएम आ रहे है। ऐसे में योग्य और जरुरतमंद लाभुकों को चिन्हित कर उन्हें योजना से जोड़ना है। क्योंकि झंडा मैदान में ही सीएम हजारों लाभुकों के बीच परिसंपतियों का वितरण करेगें। और लाभुकों को अपने हाथ से परिसंपतियों का वितरण करेगंे। इसके बाद सभी गिरिडीह कॉलेज के बाहर मल्टीपर्सस हॉल पहुंचे। जहां तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान सदर विधायक सोनू ने कहा कि गिरिडीह कॉलेज के मल्टीपर्सस हॉल में ही गिरिडीह, धनबाद, बोकारो और कोडरमा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेगें। गिरिडीह कॉलेज के मल्टीपर्सस हॉल का निरीक्षण के क्रम में सदर विधायक सोनू और गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि शहर के हर हिस्सें में झंडा और बैनर लगाना है। और कई तोरण द्वार बनाएं जाने है। इधर बैठक में पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, जयप्रकाश वर्मा, अखिलेश महतो, अजीत कुमार पप्पू, शाहनवाज अंसारी, गौरव कुमार, गीता हाजरा, प्रमिला मेहरा, युवराज महतो, कौलेशवर सोरेन, चांद रसीद, रवि वर्मा, अभय सिंह, टुन्ना सिंह, शत्रुध्न मंडल, इरशाद अहमद वारिष समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।