उच्च न्यायालय के जोनल जज पहुंचे गिरिडीह, किया औचक निरीक्षण
- व्यवहार न्यायालय परिसर में लगाए गए कई फलदार पौधे
गिरिडीह। झारखंड उच्च न्यायालय के जोनल जज आंचलिक न्यायाधीश राजेश शंकर शनिवार को गिरिडीह पहुंचे और व्यवहार न्यायालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश वीना मिश्रा, जिला जज प्रथम गोपाल पांडेय, जिला जज अष्टम यशवंत प्रकाश समेत कई न्यायिक अधिकारी और मजिस्ट्रेट के अलावे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, महासचिव चुन्नूकांत मौजूद थे। जोनल जज राजेश शंकर ने जरूरत के अनुसार कोर्ट के संसाधन का इस्तेमाल कर न्यायिक कार्य का तेजी से निस्पादन करने का सुझाव दिया। इस दौरान न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण करते हुए कई फलदार पौधे लगाए गए।
इसके बाद जोनल जज राजेश शंकर के साथ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश वीना मिश्रा समेत कई अधिकारी मुफ्फसिल थाना इलाके के योगीटांड़ पहुंचे और कोर्ट के नए प्रस्तावित भवन का निर्माण स्थल का जायजा लिया। योगीटांड़ की जमीन देखकर जोनल जज राजेश शंकर भी संतुष्टि जाहिर की।