नेशनल हाॅकी टूर्नामेंट के लिए झारखंड महिला टीम को गिरिडीह की दो युवा खिलाड़ी करेगी प्रशिक्षित
गिरिडीहः
नेशनल महिला हाॅकी चैंपियनशीप टूर्नामेंट में झारखंड की महिला टीम भी शामिल होगी। 23 मार्च से तीन अप्रेल तक होने वाले इस चैंपियनशीप में शामिल राज्य की महिला टीम को प्रशिक्षित करने की जिम्मेवारी गिरिडीह की दो जांबाज खिलाड़ियों को मिला है। जानकारी के अनुसार टीम को प्रशिक्षित करने वाली दोनों खिलाड़ियों में पहली खुशी सिंह है तो दुसरी युक्ता राणा। गिरिडीह की दोनों युवा खिलाड़ियों को ही झारखंड की टीम को हर स्तर से प्रशिक्षित करने का जिम्मेवारी दिया गया है। गुरुवार की देर शाम जिला स्पोटर्स पदाधिकारी अमित कुमार और राईफल क्लब के सदस्य रवि कुमार को अधिकारिक सूचना दिया गया।
जानकारी के अनुसार टीम को प्रशिक्षित करने वाली इन दोनों युवा खिलाड़ियों का चयन हाॅकी खिलाड़ियों के आठ सदस्यी दल ने नेशनल राईफल क्लब के सदस्य रवि कुमार के नेत्तृव में लिया। जानकारी के अनुसार झारखंड की टीम में 26 महिला खिलाड़ियों को फिलहाल रखा गया है। लेकिन बेहतर खेल के प्रदर्शन के आधार पर 18 खिलाड़ियों की अंतिम टीम तैयार किया जाएगा। चयन प्रकिया में रवि कुमार, प्रियंका पाठक, ईशा शर्मा प्रिती कुमारी, पूर्णिमा, साक्षी और शीतल समेत कई सदस्य शामिल हुई।