LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने नव पदस्थापित शिक्षकों का किया अभिनंदन

  • संघ के क्रियाकलाप से अवगत कराने के साथ ही एकजूटता पर दिया बल

गिरिडीह। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित नव पदस्थापित शिक्षकों का अभिनंदन करने के उद्देश्य से रविवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रांतीय महासचिव रविंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि सहित संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद, संघ के संरक्षक देवेंद्र प्रसाद सिंह, हजारीबाग जिला सचिव रविंद्र चौधरी, जिला संयोजक मुन्ना कुशवाहा, जिला सचिव मोहम्मद अख्तर अंसारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी नव चयनीत शिक्षकों को बुके और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षकों के लिए विद्यार्थियों का हित सर्वाेपरि होना चाहिए। इससे शिक्षकों का स्वाभिमान को कभी झुकना नहीं पड़ेगा। कहा कि जहां तक शिक्षक हित की बात है तो उसे संघ के माध्यम से पूरा किया जायेगा और तमाम शिक्षकों की समस्याओं को जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक जोरदार तरीके से उठाते हुए समाधान कराया जायेगा।

मौके पर नव पदास्थापित शिक्षक केसरी नंदन, रणधीर कुमार राय, बृजेश कुमार, टहल रविदास, भोला पांडे सहित अन्य शिक्षकांे ने संघ का आभार व्यक्त करते हुए संघ के प्रति आस्था जताया और एकजुट होकर संघ के साथ चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाध्यापक सुशील कुमार, प्रधानाध्यापक केशव प्रसाद, शमा परवीन, श्यामदेव राय, विवेक कुमार सिन्हा, उपेंद्र कुमार, महेंद्र प्रसाद दांगी, जिला संगठन मंत्री मनीष कुमार, मिथुन राज, राजेश कुमार सिंह, तपस्या गुप्ता सहित काफी संख्या शिक्षक उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons