LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन का मनाया गया छठा स्थापना दिवस

  • शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में नही लगाने की उठी मांग

गिरिडीह। झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई के द्वारा आज शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचंबा के प्रांगण में छठा स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष तनु प्रिया ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा व विशिष्ट अतिथि मुकेश कुमार, संगठन सचिव परमानंद महतो उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष तनु प्रिया एवं संचालन महेंद्र कुमार कर रहे थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन 6 साल में शिक्षक हित के साथ-साथ छात्र हित के लिए भी अनेक कार्य की है। झारखंड स्टेट प्रायमरी टीचर्स एसोसिएशन का संबंद्धता ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर ऑर्गेनाइजेशन से हुआ है और यह संगठन राष्ट्रीय स्तर का संगठन बन चुका है। कहा कि हम अपनी मांगों को राज्य के साथ-साथ देश स्तर पर भी रखने में सक्षम हो गए हैं और शिक्षकों से जुड़े मुद्दे को लेकर कार्य कर रहे हैं। कहा कि परियोजना के द्वारा शिक्षकों को कई कार्यों में लगा रहे हैं। जिससे पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करते हुए शिक्षकों को सिर्फ शैक्षणिक कार्य में ही लगाए। ताकि शिक्षा के गुणवत्ता को बरकरार रखा जा सके।

कार्यक्रम को परमानंद महतो, मुकेश कुमार, भीमलाल वर्मा, तनु प्रिया, राजेश कुमार, लखन रविदास, मोहन मंडल, महेंद्र कुमार, परमानंद महतो ने संबोधित किया। वहीं मौके पर शीला ग्राविएल, प्रमोद पाण्डेय, स्वीटी कुमारी, पूनम फ्लोरा हांसदा, नीलम कुमारी, मनोज कुमार लाल, मनोज कुमार वर्मा, सनाउल्लाह कमरुद्दीन, लखन रविदास, राजेंद्र पंडित, मोहन मंडल, महेंद्र कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons