LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

झारखण्ड अनुसचिव कर्मचारी संघ ने किया मिलन समारोह सह बैठक का आयोजन

  • सभी कर्मचारियों के बीच एकजूटता का किया अहवान

गिरिडीह। झारखण्ड अनुसचिव कर्मचारी संघ के द्वारा पपरवाटांड़ स्थित समाहरणालय में मिलन समारोह सह बैठक का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता संघ के अमित कुमार सिंह ने की। वहीं जिला सचिव रवि शंकर द्वारा प्रतिवेदन रखा गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखण्ड राज्य अराजपत्रित महासंघ के जिला मंत्री अनुप कुमार, प्रदेश महासचिव मुक्तेश्वर प्रसाद, प्रदेश कोषाध्यक्ष मुरारी राम, चतुर्थ वर्गीय महासंघ के राज्यध्यक्ष सहदेव प्रसाद कुशवाहा अमित कुमार सिन्हा, राजेश गुप्ता उपस्थित थे।

बैठक में मुख्य रूप से लम्बी अवधि से एक ही कार्यालय में पदस्थापित एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों का अन्यत्र कार्यालयों में स्थानांतरण करने, झारखण्ड अनुसचिव कर्मचारी संघ गिरिडीह के जिला सचिव रवि शंकर एंव सम्मानित अध्यक्ष राजेश गुप्ता का स्थानांतरण जिला स्थित किसी कार्यालय में करने की मांग की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक सिंह ने कहा कि सभी कर्मचारियों में एकजूटता के साथ रहे। तभी सभी प्रकार के समस्या का हल होगा। सरकार से लड़ाई लड़ना है तो सभी को मिल कर लड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को मिल कर रहने का अहवान किया।

नारायण दास, रवि शंकर, सहदेव कुशवाहा, अमित कुमार, राजेश कुमार, प्रदीप गोस्वामी, राजीव कुमार, संदीप कुमार, विनीत कुमार, अजय यादव, सुशील भारती, रंजीत करकेटा, गौतम शर्मा, भैरव विशाल, आर्यन यादव, विकाश सिन्हा सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons