झारखंड चैम्बर ने विभिन्न संगठनों से बैठक के बाद लिया गया निर्णय
- व्यवसायीयों से की सेल्फ लॉकडाउन की अपील
- संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बंद रखें दुकानें
रांची। रांची में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए स्थानीय व्यवसायियों ने सेल्फ लॉकडाउन की पहल कर दी है। सोमवार को शहर के शास्त्री मार्केट के बाद लालजी हीरजी और जेजे रोड के संगठन पहले ही सेल्फ लॉकडाउन की घोषणा कर चुके हैं। वहीं झारखंड चैंबर के पदाधिकारियों ने कई संगठनों के साथ बैठक कर संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है।
झारखंड चैंबर के अघ्यक्ष प्रवीण जैन छावड़ा ने विभिन्न संगठनों के साथ चर्चा करने के बाद कहा कि रांची में कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए अब व्यापारियों को खुद आगे आना होगा। उन्होंने सभी व्यापारियों से 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक अपनी दुकानें बंद रखने का आग्रह किया है। कहा कि उन्होंने सरकार से भी निवेदन किया था कि कुछ दिनों का लॉकडाउन लगाया जाये। लेकिन सरकार नहीं मानी। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। अस्पताल में न बेड है, न दवा है और न इंजेक्शन है। ऐसे में अपनी सुरक्षा अपने हाथ में ही है। उन्होंने कहा कि सरकार कदम उठाने की बात कह रही है लेकिन देखकर नहीं लग रहा है कि सरकार कोई कदम उठा रही है।