जद्यू के राज्यसभा सांसद ने किया डुमरी का भ्रमण, कहा हेमंत सरकार का कार्यकाल बेबी देवी के जीत का बनेगी कारण
गिरिडीहः
आईएनडीया गठबंधन की प्रत्याशी सह बेबी देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे जद्यू के राज्य सभा सांसद खीरु क्षेत्र भ्रमण के बाद डुमरी में पत्रकारों से भी बातचीत किया। और कहा कि इलाके में जनसंपर्क अभियान से मिले ताजा अपडेट के बाद वो निश्चित है। क्योंकि इस चुनाव में बेबी देवी की जीत तय है। हेमंत सरकार के कार्यकाल ने बेबी देवी को जीत का रास्ता दिखाया है। राज्य सभा सदस्य खीरु महतो ने दावा करते हुए कहा कि आने वाले 2025 के विस चुनाव में झारखंड में आईएनडीया गठबंधन की सरकार बनना तय है। ईडी की कार्रवाई को लेकर जद्यू के राज्यसभा सांसद ने कहा कि हेमंत सरकार को बार-बार ईडी समान भेजकर सिर्फ परेशान कर रही है। नीतिश सरकार के कार्यकाल को लेकर राज्यसभा सांसद खीरु महतो ने कहा कि बिहार में नीतिश सरकार के कार्यकाल से जनता संतुष्ट है। इधर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में जद्यू के राज्यसभा सांसद के गठबंधन के त्रिभुवन दयाल, सरयू गोप समेत कई नेता मौजूद थे।