LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

जयनगर पुलिस ने अवैध बोल्डर लदा हाईवा किया जब्त

कोडरमा। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती दल ने ग्राम बेको पांडेयडीह के समीप एक अवैध बोल्डर लदा हाइवा को जप्त किया़। साथ ही हाइवा चालक सचिन ठाकुर पिता सुखदेव ठाकुर असनाबाद नवलशाही थाना क्षेत्र निवासी को गिरफ्तार किया़ गया। इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या 121/22 दर्ज करते हुए चालक सचिन ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़। गश्ती दल में एएसआई कपिल मुनी सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे़।

Please follow and like us:
Hide Buttons