LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

तिसरी में हो रहे करोड़ो के सड़क निर्माण में बरती जा रही है भारी अनियमितता, जांच को पहुंचे बीडीओ

  • जांच के दौरान पाई गई भारी अनियमितता
  • मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से घंघरीकुरा से बरवाडीह तक हो रहा है सकड़ निर्माण

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के घंघरीकुरा से बरवाडीह होते हुए हरनी तक करोड़ों की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहे कालीकरण और पीसीसी पथ निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की गई है। ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को बीडीओ मनीष कुमार जांच के लिए पहुंचे और बरवाडीह गांव में पीसीसी पथ निर्माण की हो रही ढलाई की जांच की। जाचं के दौरान पीसीसी ढलाई में भारी गड़बड़ी पाई गई। पीसीसी सड़क निर्माण आठ इंच मोटाई के जगह फीता से मापने पर साढ़े तीन चार फीट पाया गया। सीमेंट कम और घटिया गिट्टी बालू का उपयोग हो रहा था।

बताया जाता है की क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय दर्जनों ग्रामीणों ने घटिया और मनमाने तरीके से पीसीसी पथ निर्माण बरवाडीह गांव के मुख्य सड़क पर करने की शिकायत की। जिसके बाद बीडीओ ने पीसीसी ढलाई की जांच की। ढलाई की मोटाई, चौड़ाई की मापी फीता से ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। ढलाई में मोटाई कम और उपयोग सामग्री मानक के अनुसार नही थी। जांच के बाद उन्होंने स्थल पर मौजूद संवेदक के कर्मी को फटकार लगाया।

इधर ग्रामीण राज यादव, गोविंद कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता की शिकायत पूर्व से करने के बाद भी मनमाने ढंग से की जाती है। बरवाडीह से पंचायत भवन तक पीसीसी सड़क निर्माण के एक वर्ष भी नही हुई और गिट्टी दिखने लगा थो जिसके बाद ग्रामीणों ने उपायुक्त और बीडीओ से अनियमितता की शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी।

वहीं बीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि ग्रामीणों के मौखिक शिकायत पर उक्त पीसीसी सड़क निर्माण की जांच की। जांच के दौरान काफी गड़बड़ी मिली है। ग्रामीणों की शिकायत का आवेदन मिलने पर सबंधित विभाग को लिखेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons