LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग इस्कॉन धनबाद ने निकाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

  • झंडा मैदान से निकलकर रथयात्रा श्री श्याम मंदिर पहुंचकर हुई समाप्त, दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़
  • आईआईटी के छात्रों द्वारा तैयार किए गए थे इलेक्ट्रॉनिक हाइड्रोलिक रथ

गिरिडीह। चौंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा आविष्कार डायग्नोस्टिक के सहयोग से रविवार को शहरी क्षेत्र में इस्कॉन के द्वारा आलौकिक रथयात्रा निकाली गई। रथ यात्रा की शुरुआत झंडा मैदान में सदर विधायक सुदिव्य कूमार सोनू के द्वारा आरती कर की गई। झंडा मैदान से रथ यात्रा निकलकर शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए आईसीआर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान पांच स्थानों पर रथ को रोक कर भाई बलभद्र बहन सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ को 56 प्रकार के भोग अर्पण किये गए। यात्रा के दौरान इस्कॉन से आऐ अनुयायियों के द्वारा हरि संकीर्तन भी किया जा रहा था।

रथयात्रा में आईआईटी के छात्रों द्वारा तैयार किए गए इलेक्ट्रॉनिक हाइड्रोलिक रथ का प्रयोग किया गया। जिसकी गुंबद की ऊंचाई 18 फीट तक थी। रथ का गुंबद किसी पेड़ या तार में न सटे इसको देखते हुए गुंबद की ऊंचाई को कम और ज्यादा किया जा रहा था। आलौकिक रथ यात्रा को देखने के लिए काफी संख्या में लोग सड़क के दोनों ओर खड़े थे।

रथ में इस्कॉन धनबाद के अध्यक्ष के अलावे चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राहुल बर्मन, सचिव विकास गुप्ता, कार्यकारी सदस्य राजेश गुप्ता, राहुल कुमार, आविष्कार डायगोनॉस्टिक के देवेन तिवारी, सुदीप गुप्ता, संदीप गुप्ता समेत कई सदस्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons