दिव्यांगों के बीच वितरण किए जा रहे एक्युमेंटस में बरती जा रही है अनियमितता
- स्थानीय नेताओं व लोगों ने शिविर में किया हंगामा
- प्रशासन से की एक्युमेंटस वितरण करने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के ब्लॉक मुख्यालय में दिव्यांग को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर व वैशाखी एलिम्को के टीम द्वारा वितरण किया जा रहा था। इस क्रम में दिव्यांगों को दिए गए उपकरण में नट बोल्ड बढ़िया से नही कसे जाने के कारण उपकरण खुल जाते देख स्थानीय आजसू नेता नारायण यादव, जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल सहित कई कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। दूर दराज से आए लाभुकों ने भी हंगामा कर विरोध जताया और उपायुक्त से दिव्यांगों के बीच उपकरण वितरण करने वाले एलिम्को एजेंसी पर कार्रवाई की मांग की। हालांकि उपकरण लेने आये दिव्यांग युवा, बच्चे व बुजुर्ग मजबूरन नाराज होकर अपने मजबूरी को दूर करने के लिए उपकरण ले गए। इस दौरान वितरण में सहयोग कर रहे बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी, मोनिका बोस, बड़ा बाबू, लखन यादव खड़े खड़े मूकदर्शक बने रहे।
विदित हो कि तिसरी-गांवा प्रखंड के दिव्यांग के लिये 25 ट्राई साइकिल, 9 व्हील चेयर व दर्जनो वैशाखी वितरण हेतु एलिम्को एजेंसी के टीम द्वारा की जा रही थी। दिव्यांग के उपकरण ट्राई साइकिल में कही नट नही था तो कही नट के जगह स्क्रुप लगा दिया गया था। जिसे बढ़िया से कसा भी नही गया था। उपकरण को ले जाने वाले दिव्यांग लाभुक मो तस्लीम, सोनू कुमार ने कहा कि उपकरण को ठीक कराने के बाद ही उपयोग लायक होगा।
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने कहा कि उपकरण वितरण करने वाली एजेंसी एलिम्को जेएमएम सरकार को बदनाम कर रही है। प्रमुख राजकुमार यादव ने कहा कि दिव्यांग के उपकरण के साथ लापरवाही बरते जाने के कारण दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने एजेंसी पर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं मौके पर मौजूद एलिम्को के अभिलाष पति ने कहा कि उपकरण को कसने का काम दूसरे टीम को दिया गया था। उसकी लापरवाही से इस तरह की शिकायत आ रही है। पुनः उपकरण को ठीक किया जा रहा है।
मौके पर सीओ दीपक प्रसाद, भाजपा नेता कपिल यादव, डॉक्टर रंजीत कुमार, उपप्रमुख बैजू मरांडी, बिनोद पाण्डेय, मतियुस हेमब्रॉम, बिकास कुमार आदि मौजूद थे।