अवैध ढिबरा खदानों की हुई डोजरिंग
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के पंचरुखी व सिरसिया गांव के पहाडी क्षेत्ऱ व जंगलो में संचालित अवैध खदान को शुक्रवार को जेसीबी से डोजरिंग कर दिया गया। रेंजर अनिल राम के निर्देश पर वनपाल जय प्रकाश महतो ने सभी अवैध खदानों की डोजरिंग करवाई। बता दे कि प्रखंड मुख्यालय से महज तीन से चार किमी दूर पंचरुखी जंगल में स्थानीय ढिबरा माफियाओं द्वारा उत्खनन की सूचना पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान जयप्रकाश राम महतो, पबिन्द्र गुप्ता, पवन विश्वकर्मा, प्रियेश विश्वकर्मा, पप्पु कुमार शर्मा, मुकेश दास, अशोक यादव, शमशेर, बमशंकर, रबिश, पवन वर्मा आदि उपस्थित थे।
Please follow and like us: